जयपुर : कोरोना ने खाया विधायकों का फंड, 1000 में से 850 करोड़ कोविड पर होंगे खर्च, विकास के लिए मिलेंगे सिर्फ 75 लाख

By: Ankur Tue, 11 May 2021 3:50:44

जयपुर : कोरोना ने खाया विधायकों का फंड, 1000 में से 850 करोड़ कोविड पर होंगे खर्च, विकास के लिए मिलेंगे सिर्फ 75 लाख

कोरोना का तांडव राजस्थान में जारी हैं जहां हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं और मौतों का आंकड़ा भी बहुत ऊपर हैं। इस बीच युवाओं में वैक्सीन पर जोर दिया जा रहा हैं। इस कोरोना की वजह से विधायकों का फंड बहुत कम हो गया जिसका असर विकास पर पड़ेगा। 18 साल से उपर वालों के वैक्सीनेशन के ​लिए सरकार विधायक फंड से 600 करोड़ रुपए सीधे काटकर सीएम रिलीफ फंड के वैक्सीनेशन अकाउंट में जमा किए जाएंगे। इस पैसे के लिए विधायकों की सिफारिश की जरूरत नहीं होगी। यह सीधा जमा होगा।

प्रदेश में विधायकों को विकास के कामों के लिए MLA फंड 2.25 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने के आदेश जारी हो गए हैं, लेकिन इस साल ज्यादातर पैसा कोविड मैनेजमेंट में खर्च होगा। विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ में से केवल 75 लाख के विकास काम ही करवा सकेंगे, बाकी सारा पैसा वैक्सीनेशन और कोविड मैनेजमेंट पर खर्च होगा। हर विधायक के फंड में से 3 करोड़ रुपए 18 साल से 44 साल एजग्रुप के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए काम ली जाएगी।

200 विधायकों के हिसाब से यह फंड 1000 करोड़ का होता है। इसमें से प्रति विधायक 3 करोड़ रुपए के हिसाब से 600 करोड़ वैक्सीनेशन के लिए सीधे कटेंगे। गरीबों को फूड पैकेट बांटने के लिए प्रति विधायक 25 लाख के हिसाब से 50 करोड़ सीधे कटेंगे। प्रति विधायक 1 करोड़ रुपए मेडिकल इुंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे, इस तरह यह रकम 200 करोड़ होती है। 1000 करोड़ के विधायक फंड में से 850 करोड़ कोविड पर खर्च होंगे। प्रति विधायक 75 लाख रुपए ही विकास कामों पर खर्च हो सकेंगे।

ये भी पढ़े :

# SDM के सख्त तेवर, रावतभाटा में अगले 9 दिन सबकुछ बंद, नहीं मिलेगी सब्जी, दूध और किराने का सामान

# भीलवाड़ा : दाह संस्कार में पहुंचे 80 लाेग, श्मशान में पुलिस के पहुंचते ही भागे खेतों में, 15 वाहन जब्त

# जोधपुर सेंट्रल जेल में कोरोना ने लगाई सेंध, 1486 में से 55 बंदी मिले संक्रमित, व्यवस्था नाकाफी

# चित्तौड़गढ़ : दिल दुखाने वाला हादसा, पहले कोरोना ने ली जान फिर अधजले शव को नोचते रहे कुत्ते

# सवाई माधोपुर : निर्धारित किया गया एम्बुलेंस व शव वाहन का किराया, प्रथम 10 किमी तक 500 रूपये

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com