पीएम बोरिस जॉनसन का इलाज करने वाली नर्स ने दिया इस्तीफा, सरकार के खिलाफ कहे कड़वे वचन

By: Ankur Fri, 21 May 2021 4:23:16

पीएम बोरिस जॉनसन का इलाज करने वाली नर्स ने दिया इस्तीफा, सरकार के खिलाफ कहे कड़वे वचन

कोरोना का कहर वर्तमान में भी जारी हैं और ब्रिटेन में यह लाखों की जान ले चुका हैं। बीते साल मार्च में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना संक्रमित हुए थे जिस समय महिला नर्स जेनी मैक्गी ने उनकी देखभाल की थी। लेकिन अब जेनी ने अपने इस काम को छोड़ दिया हैं। जी हां, नर्स ने इस जानलेवा महामारी से निपटने के सरकार के तरीके की आलोचना करते हुए बीबीसी द्वारा बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ‘हमें सम्मान और अब तनख्वाह नहीं मिल रही है जिसके हम हकदार हैं। मैं इससे परेशान हो गई है इसलिए मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है।’

मूल रूप से न्यूजीलैंड की रहने वाली जेनी मैक्गी ने कहा कि इस महामारी से ब्रिटेन में 1,20,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और यह उनके करियर का सबसे मुश्किल साल साबित हुआ है। उन्होंने ‘द ईयर ब्रिटेन स्टॉप्ड’ शीर्षक वाली चैनल 4 की डॉक्यूमेंट्री में कहा, ‘हमने अपनी जान झोंक दी और कड़ी मेहनत से काम किया तथा इस बारे में काफी बातें हुई कि कैसे हम सभी हीरो हैं, लेकिन साथ ही मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकती हूं। मुझे नहीं पता कि मैं एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) को कितना कुछ दे सकती हूं।’

सरकार ने इस साल एनएचएस कर्मियों के लिए एक प्रतिशत की वेतन बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया है। मैक्गी ने कहा कि ‘कई नर्सों’ का मानना है कि सरकार ने ‘बहुत प्रभावी कदम नहीं उठाए’ और अनिश्चितता की स्थिति रही। यह कार्यक्रम 24 मई को प्रसारित होगा। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अभी तक 4,468,366 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 127,956 लोगों को जान गंवानी पड़ी। जॉनसन पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। यहां सेंट थॉमस अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने मैक्गी और एक नर्स लुइस पिटर्मा की उनकी देखभाल करने के लिए तारीफ की थी।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 3009 संक्रमित; 7288 हुए ठीक

# वाराणसी के साथवा गांव में खेतों में मिले एंटीबायोटिक इंजेक्शन, प्रशासन के उड़े होश

# डॉक्टर्स से बात करते हुए भावुक हुए PM मोदी, बोले- वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीन लिया

# अब नहीं लेना पड़ेगा गले से स्वाब, सिर्फ गरारा करने से होगी कोरोना जांच, मिली ICMR की मंजूरी

# राजस्थान में पर्याप्त ऑक्सीजन, डिमांड घटकर रह गई 460 मीट्रिक टन और उपलब्ध है 538 मीट्रिक टन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com