नोएडा में 14 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें, ये है वजह

By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 July 2022 09:46:47

नोएडा में 14 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें, ये है वजह

नोएडा प्रशासन ने 14 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर कमर कस ली है। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली मीट और शराब की सभी दुकानों को 14-26 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। दरअसल, अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक की। बैठक के बाद डीएम ने बताया, 'पुलिस अधिकारियों और अन्य विभाग प्रमुखों के साथ हुई बैठक के दौरान, उन्हें जिले में परेशानी मुक्त कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करने को कहा गया है। मार्गों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, अधिकारी क्षेत्रों का दौरा करेंगे और यात्रा के दौरान जिन मांस और शराब की दुकानों को बंद रखना है उनकी पहचान करेंगे।' जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस से यह सुनिश्चित करने को कहा कि चेकिंग अभियान के दौरान किसी भी नागरिक को परेशान नहीं किया जाए।

वहीं, कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम गाजियाबाद ने पूरे जिले को 17 जोन में बांट दिया है। ऋतु सुहास को मोदीनगर के इलाके के जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह को विजयनगर और कविनगर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है। एडीएम सिटी विपिन कुमार को शहरी क्षेत्र एडीएम फाइनेस को लोनी का इलाका एडीएम एलए को डासना का क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com