Tokyo Olympics 2020 : जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया गोल्ड, एथलेटिक्स में पहला मेडल

By: Ankur Sat, 07 Aug 2021 6:07:59

Tokyo Olympics 2020 : जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया गोल्ड, एथलेटिक्स में पहला मेडल

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा आज ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो के फाइनल में खेले और 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता एवं इतिहास रच दिया। यह क्वालिफाइंग राउंड में किए गए थ्रो 86.65 मीटर के थ्रो से भी ज्यादा है। क्वालिफाइंग राउंड में नीरज अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रहे थे। नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे थ्रो में ही ये दूरी तय की। नीरज चोपड़ा ने पहले थ्रो में ही 87.03 की दूरी तय कर नंबर 1 पर जगह बना ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले थ्रो में अपना प्रदर्शन और बेहतर किया। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया।

जेलविन थ्रो फाइनल में कोई भी एथलीट नीरज चोपड़ा के आसपास नजर नहीं आया। नीरज चोपड़ा एकलौते खिलाड़ी रहे जिनका थ्रो 87 मीटर से ऊपर रहा। चेक रिपब्लिक के जाकुब वैडेलीच 86.67 मीटर और वितेस्लाव वेसली 85.44 मीटर की दूरी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। एथलेटिक्स में यह भारत का अबतक का पहला मेडल हैं।

मुकाबला देखने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई

नीरज चोपड़ा का मुकाबला उनके पानीपत स्थित घर में बड़ी स्क्रीन लगाई गई। घर में पूरा परिवार, रिश्तेदार, गांववाले और एथलेक्टिक्स फेडरेशन के अधिकारी जुटे, जिन्होंने एक साथ बैठकर लाइव मुकाबला देखा। पंडाल लगाकर कुर्सियां लगाई गईं। गांव के बड़े बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं सुबह से ही नीरज के घर पर जुटने लगे थे।

ये भी पढ़े :

# 121 साल का इंतजार खत्म, नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड; भारत को एथलेटिक्स में पहला मेडल

# कोरोना को मात देने के बाद व्हाइट फंगस बना आफत, मरीज की नाक से दिमाग में पहुंचा

# छह माह तक संक्रमण से बचाने में कारगर है मॉडर्ना! डेल्टा वैरिएंट के लिए पड़ सकती हैं बूस्टर डोज की जरूरत

# कोरोना का खतरा बढ़ा रहा चीन की चिंता, डेल्टा वैरिएंट की चपेट में हैं करीब 20 शहर

# पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला, 20 गिरफ्तार जबकि 150 से अधिक पर मामला दर्ज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com