'नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे' : BJP सांसद
By: Sandeep Gupta Tue, 18 Mar 2025 10:50:15
बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित के एक बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से कर दी, जिसके बाद विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी। प्रदीप पुरोहित ने दावा किया कि एक संत गिरिजा बाबा ने उनसे कहा था कि नरेंद्र मोदी का पूर्व जन्म छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में हुआ था, इसलिए वे राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं। उनके इस बयान के बाद उपसभापति ने इसे सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया।
विपक्ष का विरोध और प्रतिक्रिया
इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी पर हमला बोल दिया। कांग्रेस सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान है और भाजपा एक सुनियोजित साजिश के तहत ऐसा कर रही है। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बयान पर देश से माफी मांगें और सांसद प्रदीप पुरोहित को निलंबित किया जाए।
अखंड हिंदुस्तानाचे आराध्य दैवत आणि रयतेचे राजे छत्रपती शिवाजी महाराज यांचा वारंवार अपमान करण्याचे आणि महाराष्ट्रातील तसेच जगभरातील शिवप्रेमींची अस्मिता दुखावण्याचे नियोजनबद्ध कारस्थान भाजपच्या नेतेमंडळींकडून केले जात आहे.
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) March 17, 2025
या लोकांनी छत्रपती शिवाजी महाराजांचा मानाचा जिरेटोप… pic.twitter.com/N624xkfkQN
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
सोशल मीडिया पर भी प्रदीप पुरोहित के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने इसे ऐतिहासिक विरासत का अपमान बताया और बीजेपी से स्पष्टीकरण की मांग की।