'नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे' : BJP सांसद

By: Sandeep Gupta Tue, 18 Mar 2025 10:50:15

'नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे' : BJP सांसद

बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित के एक बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से कर दी, जिसके बाद विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी। प्रदीप पुरोहित ने दावा किया कि एक संत गिरिजा बाबा ने उनसे कहा था कि नरेंद्र मोदी का पूर्व जन्म छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में हुआ था, इसलिए वे राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं। उनके इस बयान के बाद उपसभापति ने इसे सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया।

विपक्ष का विरोध और प्रतिक्रिया

इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी पर हमला बोल दिया। कांग्रेस सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान है और भाजपा एक सुनियोजित साजिश के तहत ऐसा कर रही है। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बयान पर देश से माफी मांगें और सांसद प्रदीप पुरोहित को निलंबित किया जाए।

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

सोशल मीडिया पर भी प्रदीप पुरोहित के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने इसे ऐतिहासिक विरासत का अपमान बताया और बीजेपी से स्पष्टीकरण की मांग की।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com