महाराष्ट्र हाईकोर्ट की नागपुर बेंच को मिली बम से उड़ाने की धमकी

By: Rajesh Bhagtani Sun, 15 Oct 2023 4:49:40

महाराष्ट्र हाईकोर्ट की नागपुर बेंच को मिली बम से उड़ाने की धमकी

मुम्बई। महाराष्ट्र हाईकोर्ट की नागपुर बेंच को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कोर्ट में मिले एक पत्र में कहा गया है कि वरुधा नगर परिषद की प्रापर्टी टैक्स बढ़ाने वाली याचिका के पक्ष में फैसला सुनाया तो फैसला सुनाने वाले जजों पर बम से हमला किया जाएगा।

गौरतलब है कि बांबे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच को यह धमकी भरा लेटर 11 अक्टूबर को मिला था। पत्र में लिखा है कि अगर दो न्यायाधीशों ने वरुद नगर परिषद द्वारा संपत्ति कर में बढ़ोतरी को चुनौती देने वाली प्रभाकर काले की याचिका के खिलाफ फैसला सुनाया तो उन पर बम से हमला किया जाएगा।

इस नाम से मिला लेटर

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि पत्र काले के नाम से भेजा गया था और अदालत प्रशासन ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने याचिकाकर्ता प्रभाकर काले से इस मामले में पूछताछ की है। हालांकि उसने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।

काले के वकील ने कही ये बात

बता दें कि काले की वकील ने अपने क्लाइंट की संलिपत्ता को लेकर कहा है कि ऐसा काले की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की गई है। पुलिस मामले की जांच के लिए कोर्ट कैंपस में लगे या आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com