मुंबई में महीने भर में दूसरी बार बढ़े CNG-PNG के दाम, अप्रैल के बाद से ये छठी बढ़ोतरी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Aug 2022 10:11:19

मुंबई में महीने भर में दूसरी बार बढ़े CNG-PNG के दाम, अप्रैल के बाद से ये छठी बढ़ोतरी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम में इजाफा हुआ है। महीने भर के भीतर ये दूसरी बढ़ोतरी की गई है। सीएनजी की कीमतों में 6 रुपये प्रति किलो और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) में 4 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि गेल (GAIL) ने सिटी गैस कंपनियों को सप्लाई होने वाली नेचुरल गैस की कीमतों में 18% की वृद्धि की घोषणा की है। इसके ऐलान के साथ ही देश के शहरों में CNG और PNG के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने अपने बयान में कहा कि गैस लागत में वृद्धि होने की वजह से हमने लागत की भरपाई करने का फैसला किया है। इसी क्रम में सीएनजी (CNG) की खुदरा कीमत बढ़ाकर 86 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। जबकि घरेलू पीएनजी की कीमत 4 रुपये तक बढ़ाकर 52.50 रुपये प्रति यूनिट की गई है।

अप्रैल के बाद से छठी बढ़ोतरी

सीएनजी और पीएनजी के दाम में इस साल अप्रैल के बाद से यह छठी बढ़ोतरी है। पिछले कई हफ्तों से बढ़ती कीमतों ने आपूर्तिकर्ताओं और डीलरों को औद्योगिक आपूर्ति में कटौती के लिए मजबूर किया है। इससे पहले एमजीएल ने बीते 12 जुलाई को कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उस समय CNG के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत 3 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com