देश में बढ़ते ब्लैक फंगस के मरीज अब चिंता बढ़ा रहे है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 9,320 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ चुके है वहीं, इससे होने वाली मौतों की संख्या 235 हो गई है। देश के कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। इस बीच मध्य प्रदेश के रीवा जिले में ब्लैक फंगस इंफेक्शन का ऐसा मामला सामने आया है जिसने डाक्टरों को भी सोच में डाल दिया है। जिस युवक में ब्लैक फंगस संक्रमण पाया गया है उसको न तो कभी कोरोना हुआ है और न ही उसने स्टेरॉइड लिया था। जिले में 2 दिन के अंदर 3 केस सामने आये हैं, जिनमें कोविड की केस हिस्ट्री नहीं है, अब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इस मामले में अध्ययन कर रहे हैं कि आखिर इन लोगों में ब्लैक फंगस का संक्रमण कैसे हुआ। डॉक्टर इन्जोग्राफी की मदद से यह पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर इनमे किन कारणों में इंफेक्शन हुआ है। रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में मरीजों का इलाज चल रहा है।
दिल्ली : छोटी आंत में मिला ब्लैक फंगस
दिल्ली गंगा राम अस्पताल में म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस का चौंकाने वाला रेयर केस सामने आया है। इस केस में मरीज पर की गई बायोप्सी में ब्लैक फंगस का संक्रमण छोटी आंत में देखा गया है। गंगा राम अस्पताल में 56 और 68 वर्ष के दो मरीजों की छोटी आंत में ये संक्रमण देखने को मिला। शुगर की बीमारी से पीड़ित दोनों मरीज कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन इनमें से सिर्फ एक व्यक्ति को स्टेरॉयड दिया गया था।