देश को मिली कोरोना टीकाकरण में आज बड़ी जीत, दूसरी बार लगे एक करोड़ से ज्यादा टीके

By: Ankur Tue, 31 Aug 2021 8:43:06

देश को मिली कोरोना टीकाकरण में आज बड़ी जीत, दूसरी बार लगे एक करोड़ से ज्यादा टीके

देश को कोरोना से जीत दिलाने में वैक्सीनेशन का महत्वपूर्ण योगदान हैं जिसे सफल बनाने के लिए हर दिन रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। आज भी देश को कोरोना टीकाकरण में बड़ी जीत मिली हैं जिसके तहत देश में दूसरी बार एक करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं। देश में आज टीके की रिकॉर्ड 1.09 करोड़ खुराकें लगाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा, 'पांच दिन में दो बार एक करोड़ से ज्यादा टीके। बधाई, भारत ने आज फिर एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाए। एक दिन में टीकाकरण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और गिनती अभी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूती के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

वहीं, आज के ही दिन देश को अपना पहला राज्य मिल गया जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना महामारी के खिलाफ टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। यह राज्य हिमाचल प्रदेश है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में लिखा, 'हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। मैं इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता और सरकार को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान दुनिया में सबसे तेज है।' नड्डा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस साल के अंत तक हम देश के हर पात्र का टीकाकरण कर चुके होंगे।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में 0.05 फीसदी रही कोरोना की संक्रमण दर, 28 नए संक्रमित जबकि एक मरीज की मौत

# उत्तराखंड में संभली कोरोना की स्थिति, मिले 28 नए संक्रमित जबकि 24 हुए रिकवर

# मल्टीकलर बेगी फुल स्लीव शॉर्ट ड्रेस में सनी लियोनी ने चुराया फैन्स का दिल, तस्वीरें हुई वायरल

# दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अब छोटे फॉर्मेट से भी लिया संन्यास, दिग्गजों ने दी ऐसी रिएक्शंस

# उत्तरप्रदेश : पिता ने मासूम के सामने दिखाई हैवानियत, हॉकी से पीट-पीटकर गर्भवती पत्नी की हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com