देश को कोरोना से जीत दिलाने में वैक्सीनेशन का महत्वपूर्ण योगदान हैं जिसे सफल बनाने के लिए हर दिन रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। आज भी देश को कोरोना टीकाकरण में बड़ी जीत मिली हैं जिसके तहत देश में दूसरी बार एक करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं। देश में आज टीके की रिकॉर्ड 1.09 करोड़ खुराकें लगाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा, 'पांच दिन में दो बार एक करोड़ से ज्यादा टीके। बधाई, भारत ने आज फिर एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाए। एक दिन में टीकाकरण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और गिनती अभी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूती के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।
1⃣ Crore, 2⃣ Times, in 5⃣ days
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 31, 2021
Congratulations, as India administers another 1 crore #COVID19 vaccinations today
Highest one-day record of 1.09 crore vaccine doses achieved till 6 pm - and still counting!
Under PM @NarendraModi ji, India is fighting strongly against corona. pic.twitter.com/ByEECsn1T5
वहीं, आज के ही दिन देश को अपना पहला राज्य मिल गया जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना महामारी के खिलाफ टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। यह राज्य हिमाचल प्रदेश है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में लिखा, 'हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। मैं इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता और सरकार को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान दुनिया में सबसे तेज है।' नड्डा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस साल के अंत तक हम देश के हर पात्र का टीकाकरण कर चुके होंगे।