मोदीजी आपके परिवार वाले मुझे पोर्न स्टार बता रहे हैं: नेहा सिंह राठौर

By: Rajesh Bhagtani Tue, 26 Mar 2024 6:43:19

मोदीजी आपके परिवार वाले मुझे पोर्न स्टार बता रहे हैं: नेहा सिंह राठौर

मुम्बई। अपने बेबाक अंदाज और निडरता के लिए जानी जाने वाली सिंगर नेहा सिंह राठौर अपनी तुलना पोर्नस्टार से करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘बेटियों को सबसे पहले आपके परिवार वालों से बचाने की जरूरत है’।

नेहा ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उनकी तस्वीर मिया खलीफा के साथ लगाकर लिखा गया है, "क्या ये चेहरा कुछ मिया खलीफा से नहीं मिलता है?"नेहा ने पोस्ट करने वाले शख्स का नाम छिपा दिया है। लेकिन कैप्शन में उन्होंने लिखा, "देख रहे हैं न मोदीजी! आपके परिवार वाले मुझे पोर्नस्टार बता रहे हैं, जबकि रिमोट से लहंगा उठाने वाले तो खुद आपके परिवार में जमे बैठे हैं! क्या मैं देश की बेटी नहीं हूं? आपके परिवार वाले बेटी बचाने की कितनी भी बातें कर लें, बेटियों को सबसे पहले आपके परिवार वालों से बचाए जाने की जरूरत है।"

इससे पहले कंगना रनौत के हिमाचल के मंडी से चुनाव लड़ने की खबर के बाद से सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकउंट से एक्ट्रेस पर भद्दा कमेंट किया था। हालांकि इसके बाद सुप्रिया ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उनके सोशल अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है और उनमें से किसी ने ये पोस्ट किया। सुप्रिया ने कंगना से अपने पोस्ट के लिए माफी भी मांग ली थी।

नेहा राठौर ने कंगना का नाम जिक्र करते हुए लिखा, "देशभर का मीडिया कंगना रानौत के सम्मान की लड़ाई इसलिए लड़ रहा है क्योंकि वो भाजपा की प्रत्याशी हैं। बाकी देश की बेटी तो वो हैं ही! लेकिन यही मीडिया और पत्रकार तब मुंह में दही जमा लेते हैं जब भाजपा के लोग मुझे लगातार अपमानित करते हैं और मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर फूहड़ ट्रेंड चलाते हैं। मोदी जी के साथ सेल्फी लेने और मधुर संबंध बनाए रखने की ये कीमत तो उन्हें चुकानी ही पड़ेगी! मेरी गलती सिर्फ इतनी है कि मैं सरकार से बिना डरे सवाल पूछती हूं। और सरकार को न डरने वाले लोग पसंद नहीं हैं। मैं अपने निडर होने की कीमत चुका रही हूं।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com