मणिपुर: फिर बढ़ाई इंटरनेट बंद रहने की अवधि, अब 18 नवम्बर तक

By: Rajesh Bhagtani Wed, 15 Nov 2023 00:04:27

मणिपुर: फिर बढ़ाई इंटरनेट बंद रहने की अवधि, अब 18 नवम्बर तक

नई दिल्ली। मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा के बाद मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगातार जारी है। मणिपुर सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध को पांच दिन के लिए फिर से बढ़ा दिया है। अब 18 नवंबर तक प्रतिबंध जारी रहेगा। पहली बार में पूरे राज्य में 195 दिन इंटरनेट बंद रहा लेकिन इसे खोलने के बाद फिर हिंसा भड़क गई। जिसके बाद हर पांच दिन बाद इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी है।

मणिपुर के आयुक्त (गृह) टी. रंजीत सिंह ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि पुलिस महानिदेशक ने बताया है कि बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, इम्फाल पूर्व और इम्फाल पश्चिम सहित पांच जिलों के सीमांत क्षेत्रों में गोलीबारी हुई हैं।

इसके अलावा दो लापता युवकों पता लगाने और चार व्यक्तियों के अपहरण के कारण विरोध प्रदर्शन और बंद जारी है। ऐसे में वीडियो संदेश, नफरत भरे भाषण और वीडियो के प्रसारित होने की आशंका है। इससे मणिपुर कानून व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com