महाराष्ट्र के पालघर में भीषण सड़क हादसा, बस में जा घुसी कार, 4 लोगों की मौके पर मौत
By: Priyanka Maheshwari Tue, 31 Jan 2023 10:03:53
महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां दहानू इलाके में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कार और बस की जबरदस्त टक्कर हुई है। इस टक्कर में कार में सवाल 4 लोगों की मौत हो गई। कार गुजरात से मुंबई जा रही थी और कार अनियंत्रित होकर बस में भिड़ गई। पालघर पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। सड़क हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बस के नीचे से निकाला। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही पालघर जिले के कासा थाना क्षेत्र में कार और ट्रक में जोरदार भिडंत हुई थी। इस सड़क हादसे में नाबालिग लड़की सहित 3 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक मुंबई के नालासोपारा के रहने वाले थे।