महाराष्ट्र के बोईसर इलाके में स्थित एजखारिया फैब्रिक लिमिटेड में बॉयलर फटने से आग लग गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और घायलों को निकाला जा रहा है। फायरब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है, इसलिए मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
Four injured in a fire that broke out due to an explosion at Jakharia Fabric Ltd in Boisar, Maharashtra. Police and fire tender at the spot. pic.twitter.com/HPMKTdw2d4
— ANI (@ANI) September 4, 2021
प्लॉट जे-1 में स्थित इस कंपनी में यहआग सुबह 6 बजे के आसपास लगी थी और तकरीबन ढाई घंटे के प्रयास के बाद इसपर काबू पा लिया गया है। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है। धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज तकरीबन 4 से 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है। सुबह का समय होने के कारण फैक्ट्री में ज्यादा लोग नहीं थे, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल फैक्ट्री में फंसे सभी लोगों को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया है। घायल मजदूरों का बोईसर के स्टार अस्पताल में इलाज चल रहा है।