महाकुंभ: भगदड़ में मारे गए लोगों को मोक्ष नहीं, स्नान का पुण्य मिलेगा - शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

By: Saloni Jasoria Tue, 04 Feb 2025 10:08:24

महाकुंभ: भगदड़ में मारे गए लोगों को मोक्ष नहीं, स्नान का पुण्य मिलेगा - शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के हालिया बयान ने बड़ा विवाद खड़ा किया था, जिसमें उन्होंने महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होने की बात कही थी। इस बयान पर अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अपना जवाब दिया है। शंकराचार्य ने कहा कि मोक्ष प्राप्ति का सिद्धांत इस प्रकार से नहीं होता। उनके अनुसार, मोक्ष तब प्राप्त होता है जब व्यक्ति संकल्प लेकर प्राण त्यागता है। बिना संकल्प के मौत से मुक्ति नहीं मिल सकती।

शंकराचार्य ने आगे बताया, "हमने इस बारे में पंडितों से पूछा और शास्त्रों में भी इस पर विचार किया। पंडितों ने और हमने पाया कि जब तक व्यक्ति संकल्प नहीं करता और विधि का पालन नहीं करता, तब तक मोक्ष नहीं प्राप्त हो सकता। जो लोग भगदड़ में मारे गए, वे इस संकल्प के साथ नहीं आए थे कि उन्हें मुक्ति मिलेगी। यदि वे इस संकल्प से आते और मारे जाते, तो मोक्ष की प्राप्ति होती।"

शंकराचार्य ने 'यूपी तक' के साथ बातचीत में महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, "वे लोग तो सिर्फ मौनी अमावस्या पर गंगा, यमुन और सरस्वती की त्रिवेणी में पवित्र स्नान करने आए थे। यह वह कार्य नहीं कर पाए क्योंकि घटना स्नान से पहले ही रात को घटित हो गई। ऐसे में इस दुर्घटना से उन्हें क्या लाभ होगा? स्नान का पुण्य उन्हें मिलेगा क्योंकि वे इस संकल्प के साथ आए थे कि स्नान करेंगे। हालांकि, वे इस संकल्प के साथ नहीं आए थे कि उन्हें शरीर छोड़कर मोक्ष मिलेगा।"

शंकराचार्य ने आगे कहा, "जब भगदड़ के दौरान लोग उन पर चढ़कर निकल रहे होंगे, तो दबे हुए लोग जीवित रहने की कोशिश कर रहे होंगे। उनका अंतिम विचार यही रहा होगा कि वे जीना चाहते थे। ऐसे में मोक्ष कैसे मिलेगा?"

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ: PM मोदी 5 फरवरी को संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, ये है पूरा कार्यक्रम

# विवादों के बीच फिर महाकुंभ पहुंचीं ममता कुलकर्णी, भस्म श्रृंगार कर महामंडलेश्वरों का लिया आशीर्वाद

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com