टेस्ट ड्राइव के बहाने शोरूम से Harrier कार लेकर रफूचक्कर हुए दो शख्स, पुलिस ने 4 घंटे में दबोचा

By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 May 2022 12:25:02

टेस्ट ड्राइव के बहाने शोरूम से Harrier कार लेकर रफूचक्कर हुए दो शख्स, पुलिस ने 4 घंटे में दबोचा

मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स नई टाटा हैरियर लेने शोरूम पहुंचा और टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया। हालांकि बाद में पुलिस की सक्रियता से गाड़ी बरामद हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सीधी एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवक गाड़ी खरीदने के मकसद से एजेंसी पहुंचा और टेस्ट ड्राइव करने के बहाने गाड़ी लेकर फरार हो गया। जैसे ही फरार होने का एजेंसी संचालकों को अंदेशा हुआ तो काफी दूर तक उसका पीछा किया। लेकिन युवक गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया। घटना की सूचना तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव को दी गई। एसपी ने पूरे जिले में नाकेबंदी करते हुए 10,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया।

एसपी के मुताबिक, 4 घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी लावारिस हालत में कोतवाली थाना की खजूरी कोठार में में खड़ी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और गाड़ी लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी संचालक की तरफ से भी गाड़ी पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को 50,000 रूपये इनाम देने की घोषणा की गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com