भगवान हनुमान के सामने टू-पीस पहन महिला बॉडी बिल्डर ने किया रैंप वॉक, मचा बवाल; वीडियो वायरल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 06 Mar 2023 10:22:12
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हुए 5 मार्च को हुई नेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन विवादों में आ गई है। इस कॉम्पटीशन में महिला प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया था। हिस्सा लेने वाली महिलाएं भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने टू-पीस में रैंप वॉक और डांस कर रहीं थीं। यह आयोजन रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता वाली समिति ने करवाया था। इस घटना को लेकर जनता ने सोशल मीडिया में भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। कॉम्पटीशन के बाद बीजेपी पर भगवान बजरंगबली की प्रतिमा के सामने अश्लीलता परोसने के गंभीर आरोप लग रहे है।
रतलाम महापौर के मुख्य आतिथ्य में भगवान हनुमान जी की मूर्ति रखकर अश्लील प्रदर्शन वह भी मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के मौके पर।सनातन संस्कृति को बेचखाने वाले इस नेता पर क्या कार्यवाही होगी शिवराज जी? @BJP4India @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @inc_jpagarwal pic.twitter.com/Xebc6dLKOW
— Bhupendra Gupta Agam (@BhupendraAgam) March 5, 2023
इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर अश्लीलता फैलाने और भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। हिंदू संगठनों ने भी इस घटना को लेकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस सोमवार को कॉम्पटीशन हॉल में सुंदरकांड करेगी और उसे गंगाजल से धोएगी।
गौरतलब है कि आयोजन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसे लेकर लोग आयोजन समिति पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से बीजेपी का चरित्र उजागर होता है।