मध्य प्रदेश के दो जिलों (देवास और आगर मालवा) में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 7 महिलाए शामिल है, वहीं, 4 लोग घायल भी हुए है। अधिकारियों ने बताया कि देवास जिले के डेरिया गुडिया, खल और बामनी गांवों में दोपहर बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में 5 महिलाओं सहित 9 में से 6 लोगों की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह आगर मालवा जि ले के नलखेड़ा में मनासा, पिलवास और लसुदिया केलवा गांवों में तीन अलग-अलग घटनाओं में 2 महिलाओं और 1 लड़के सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं।
देवास एवं आगर मालवा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 27, 2021
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
खेतों में काम कर रहे थे लोग
अधिकारियों ने बताया कि बामणी गांव में सोयाबीन काट रहे मजदूर जिनमें रेखा पति हरिओम उम्र 34 साल निवासी ग्राम मावली बुजुर्ग की मृत्यु हो गई, इसी तरह दीपिका पिता मोतीलाल उम्र 17 साल और सावित्रीबाई पति रमेश दोनों घायल हो गए हैं। वहीं एक महिला जो कि टोंकखुर्द बताई जा रही है जिसकी मृत्यु भी बिजली गिरने से हुई है। इसी तरह गांव मोहाई जागीर में खेत पर सोयाबीन बीनने गए मजदूर रामस्वरूप, माया बाई, टीना भाई की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। इसके अलावा खातेगांव में रेशम बाई बिजली की चपेट में आ गई और उनकी भी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, 'देवास और आगर मालवा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि।'
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए दोनों जिलों के कलेक्टरों को अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश भी दिया है। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।