मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चूड़ी बेचने वाले शख्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। लोगों को शक हुआ कि चूड़िया बेचने के बहाने युवक महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा था जिसके चलते युवक की पिटाई कर दी और गाली-गलौज भी की गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग चूड़ी बेचने वाले के सामान जमीन पर फेंक रहे है और उसके साथ मारपीट कर रहे है। कुछ हमलावरों ने पीड़ित के पैसे भी छीन लिए थे।
वीडियो वायरल होने के बाद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कथित घटना को लेकर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया और हमलावरों को 'आतंकवादी' बताया।
इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा, 'ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि आज इंदौर का है, @ChouhanShivraj जी के सपनों के मध्यप्रदेश में एक चूड़ी बेंचने वाले मुसलमान का सामान लूट कर सरेआम भीड़ से लिंचिंग करवाई जाती है । @narendramodi जी क्या यही भारत बनाना चाहते थे आप ? इन आतंकियों पर कार्यवाही कब ?'
ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि आज इंदौर का है, @ChouhanShivraj जी के सपनों के मध्यप्रदेश में एक चूड़ी बेंचने वाले मुसलमान का सामान लूट कर सरेआम भीड़ से लिंचिंग करवाई जाती है ।@narendramodi जी क्या यही भारत बनाना चाहते थे आप ?
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 22, 2021
इन आतंकियों पर कार्यवाही कब ? pic.twitter.com/fsA5fLqNaD
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह पीड़ित को मुआवजा और कानूनी सहायता प्रदान करेंगे। इमरान प्रतापगढ़ी ने आरोप लगाया कि पुलिस घटना को छिपाने की कोशिश कर रही है।
इमरान ने लिखा, 'इंदौर के पाड़ित लड़के से मेरी फोन पर बात हुई है, पीड़ित लड़के का जो भी सामान लूटा गया है उतनी रकम मैं अपने पास से लड़के को दूँगा और क़ानूनी सहायता के लिये वकील भी उपलब्ध करवाऊँगा। पुलिस मामले की लीपापोती करना चाहती है, हमारी टीम वहॉं लगातार पीड़ित के साथ है'
हालांकि पुलिस ने मामले को छिपाने के आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि घटना की सूचना मिलते ही वे हरकत में आ गए। वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वीडियो की मदद से पुलिस द्वारा हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।