अखिलेश यादव बोले - कमजोर उम्मीदवार दूर की बात लोग कांग्रेस के साथ नहीं
By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 May 2019 10:35:30
बुधवार को प्रियंका गांधी द्वारा कहे गए कथन से इस बात के संकेत मिल रहे है कि कांग्रेस यूपी में चुनाव प्रचार के बीच में ही मान चुकी है कि वो हार रही है। दरहसल, प्रियंका गांधी का कहना है कि उन्होंने यूपी में बीजेपी को हराने के लिए कमजोर उम्मीदवार उतारे है। जिससे यह संकेत मिल रहे है कि कांग्रेस यूपी में वोटकटवा पार्टी के रूप में काम करेगी। लेकिन इसके विपरीत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि यह बात गलत है। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी कहीं से भी कमजोर प्रत्याशी नहीं उतारती है। सच तो ये है कि लोग कांग्रेस के साथ नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया जिसमें कहा जा रहा है कि गठबंधन, कांग्रेस की बी टीम है। उन्होंने कहा कि हकीकत में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कोई अंतर नहीं है। कांग्रेस, बीजेपी को लाभ पहुंचा रही है। आखिर किसने उन्हें सिखाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए विपक्षी दलों को डराया जाए।
Samajwadi Party's Akhilesh Yadav on political analysts’ claim that the coalition is the ‘Team B’ of the Congress: BJP has learnt to misuse the ED, Central Bureau of Investigation & other agencies against leaders in opposition from the Congress https://t.co/cJa8Dn2HVL
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
A Yadav on being asked if Mulayam Singh Yadav will be a PM candidate: Our alliance wants to give India a new PM. Party will decide about the PM when final seat tally is out. It'll be good if Netaji gets the honour (to be PM) but I feel he is probably not in prime ministerial race pic.twitter.com/K2qIHk9sEx
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
अखिलेश यादव ने इस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी, एसपी और बीएसपी को कंट्रोल कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी दल या शख्स उन लोगों को कंट्रोल कर सकता है। हम एक राजनीतिक दल हैं। यूपी में सिर्फ एसपी, बीएसपी और आरएलडी में बीजेपी को चुनौती देने का माद्दा है। हम लोगों का गठबंधन बीजेपी को बुरी तरह से परास्त करेगा।
मुलायम सिंह यादव को पीएम बनाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन नया पीएम चाहता है। चुनावी नतीजों के बाद पीएम के मुद्दे पर फैसला किया जाएगा। उन्हें खुशी होगी नेताजी अगर भारत के पीएम बनें। लेकिन वो अनुभव करते हैं कि मुलायम सिंह यादव पीएम की रेस में नहीं हैं।