लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली सलमान खान के घर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी

By: Rajesh Bhagtani Sun, 14 Apr 2024 6:15:45

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली सलमान खान के घर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी

मुम्बई। सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी ने सभी को चौंका दिया है। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। इस बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर लिखकर फायरिंग की जिम्मेदारी ली। अनमोल ने सलमान खान को धमकी देते हुए कहा कि यह तो केवल ट्रेलर है। अगली बार घर के बाहर गोलियां नहीं लगेंगी।

अनमोल ने कथित तौर पर फेसबुक पर पोस्ट लिखा, ओम जय श्रीराम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत। हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ, हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वॉर्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी।'

पोस्ट में आगे लिखा है, जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है, उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं। बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं है। जय श्रीराम, जय भारत।' आखिर में लिखा है, '(लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा। काला जठेड़ी'। अनमोल भारत में वांटेड है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अमेरिका में छुपा बैठा है।


रविवार को तड़के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने चार राउंड गोलियां चलाईं। सुबह करीब 4.51 बजे घटना हुई। इस में कोई घायल नहीं हुआ। एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com