कावड़ यात्रा: 121 किलो गंगा जल लेकर हरिद्वार से चला भोले बाबा का ये भक्त, रोज चलता है 8 km पैदल
By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 July 2022 09:56:11
सावन के महीने को भगवान भोलेनाथ को समर्पित माना गया है। ऐसे में भोले के भक्त सावन के पूरे महीने में बाबा को प्रसन्न करने के लिए हरिद्वार से गंगा जल भरकर लाते हैं और शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान रंग बिरंगी कावड़े देखने को मिलती हैं, कोई डाक कावड़ लता है तो कोई लाखों रुपये खर्च कर बड़ी कावड़। श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल तय कर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। इसी कड़ी में शिव भक्त शोभित त्यागी हरिद्वार से 121 किलो गंगा जलभर कर पैदल अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचा। शोभित यह तीसरी कांवड़ यात्रा है। वो 27 जून को हरिद्वार से यात्रा शुरू की और रोजाना अपने साथियों के साथ मिलकर 7-8 किलोमीटर पैदल चलते हैं। शोभित 26 जुलाई को शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
शोभित का कहना है कि वे पिछले 15 दिनों से चल रहे है। उन्होंने 27 जून को हरिद्वार हर की पौड़ी से 121 किलो जलभरा था। उनके ग्रुप में 4 सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को शिवरात्री के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा।