राजस्थान में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CNB) ने ड्रग तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंगलवार को जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर से 931.800 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने किया, जिसे कोटा से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सफल बनाया। अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने जोधपुर पुलिस के डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा से संपर्क किया। इसके बाद लूणी थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित मंदिर पर छापा मारा गया, जहां से 47 बोरियों में रखा 931.800 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया।
डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि जब नारकोटिक्स टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो उन्हें एक खंडहरनुमा जगह मिली, जहां दो मूर्तियां रखी हुई थीं। उसी जगह के पास अवैध मादक पदार्थ का भारी स्टॉक मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.40 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
तस्करों ने मंदिर की आड़ में मादक पदार्थ का स्टॉक किया था
पुलिस के अनुसार, तस्करों ने मंदिर की आड़ में मादक पदार्थ को स्टॉक किया था, ताकि किसी को संदेह न हो। हालांकि, वह खंडहरनुमा स्थान सुनसान था और वहां कोई आता-जाता नहीं था। पुलिस अब इस पूरे नारकोटिक्स नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है, ताकि यह जानकारी मिल सके कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे कहां भेजा जाना था। जब नारकोटिक्स टीम ने दबिश दी, तब तक तस्कर मौके से फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस ने डोडा चूरा जब्त कर लिया है और तस्करों की तलाश जारी है।