इस देश में जारी हुए मास्क ना पहनने के आदेश, कोरोना का खतरा हुए कम

By: Ankur Tue, 20 Apr 2021 5:35:52

इस देश में जारी हुए मास्क ना पहनने के आदेश, कोरोना का खतरा हुए कम

कोरोना ने पूरी दुनिया को परेशान करा हुआ हैं जहां संक्रमितों के आंकड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सभी को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही हैं ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। मास्क को ही इस कोरोनाकाल में संजीवनी के तौर पर देखा जा रहा हैं। लेकिन इस बीच इस्राइल दुनिया का पहला ऐसा देश बनने जा रहा है, जहां मास्क को ना पहनने के आदेश दे दिए गए हैं। इस्राइल की आबादी एक करोड़ से कम है और यहां अब तक कुल आठ लाख से ज्यादा मामले ही निकले हैं, वहीं छह हजार से ज्यादा लोगों की कोविड की वजह से मौत हुई है।

इस्राइल में प्रशासन ने लोगों को मास्क ना पहनने के आदेश दिए हैं। इस्राइल में 81 फीसदी जनता को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला सुनाया है। सरकार के इस आदेश के बाद लोगों ने अपने चेहरे से मास्क उतार फेंका और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। इस्राइल में 16 साल से अधिक उम्र के 81 फीसदी लोगों को कोरोना के दोनों टीकें लग चुके हैं। वहीं वैक्सीनेशन में तेजी से यहां कोरोना संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में तेज गिरावट आई है। हालांकि इजरायल में सख्ती अभी भी लागू है। विदेशियों की एंट्री और बिना टीका लगवाए लोगों का प्रवेश सीमित है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस्राइल ने देश में नए भारतीय वेरिएंट के सात केसों का पता लगाया है और इनकी जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के जीतने के मामलों में इस समय हम दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि अभी कोरोना से लड़ाई पूरी तरह खत्म नहीं हुई है और यह आगे भी लौट सकता है।

ये भी पढ़े :

# बिहार: बाढ़ NTPC के 200 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित

# बाड़मेर : शादी में अनिवार्य रूप से करवानी होगी वीडियोग्राफी, उपखंड कार्यालय में जमा होगी सीडी

# बिहार में पुलिसकर्मियों पर टूटा कोरोना का कहर, अब तक 202 हुए संक्रमित; बीते 2 दिनों में 3 अफसर की हुई मौत

# बीकानेर : विवाहिता को अकेला पाकर घर में घुसा शख्स, जबरन दुष्कर्म कर बनाई अश्लील विडियो

# छत्तीसगढ़: रायपुर में 19 दिन में 983 मौतें, 62% की सांस में तकलीफ की समस्या से हुई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com