IIT जोधपुर में आयोजित जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग कर नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसका एडमिट कार्ड, OMR शीट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (ब्लूटूथ) जब्त कर लिया है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
करवड़ पुलिस के अनुसार, IIT जोधपुर की सुरक्षा टीम के अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को आयोजित परीक्षा में पानीपत भालोर निवासी परीक्षार्थी जतिन कुमार (24) पुत्र बालकृष्ण को नकल करते हुए पकड़ा गया। वह ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से परीक्षा में नकल कर रहा था।
दस्तावेज और सबूत जब्त
रिपोर्ट के साथ परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड की मूल और फोटो कॉपी, OMR शीट, ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य दस्तावेज पुलिस को सौंपे गए। इस मामले में सार्वजनिक परीक्षा (अनैतिक साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
आगे की कार्रवाई जारी
मंडोर एसीपी और मामले की जांच कर रहे अधिकारी नगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी परीक्षार्थी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही IIT जोधपुर प्रशासन से भी आवश्यक जानकारी ली जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।