हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय विद्यालय में मिले 30 बच्चे और 6 शिक्षक कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 July 2022 08:56:45
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 204 कोरोना केस सामने आए हैं। हिमाचल के लाहौल-स्पीति में केंद्रीय विद्यालय में कोरोना के 36 मामले रिपोर्ट हुए है। इसमें 30 बच्चे और 6 शिक्षक शामिल हैं। स्कूल को 12 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। मंगलवार को लाहौल-स्पीति में 145 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 39 की रिपार्ट पॉजिटिव पाई गई है, इसके बाद जिले में कोरोना संक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।
कुल्लू में मिले 10 मरीज
कुल्लू में भी मंगलवार को कोरोना के 10 नए मामले आए हैं। भुट्टी सरकारी स्कूल में दूसरे दिन भी पांच विद्यार्थी पॉजिटिव निकले हैं। इस विद्यालय की 11वीं कक्षा के 5 विद्यार्थी और 1 शिक्षक संक्रमित मिले थे। जिसके बाद संपर्क में आए 37 विद्यार्थियों और शिक्षकों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 5 विद्यार्थियों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल स्कूल को बंद नहीं किया गया है, कक्षाएं पूर्व की भांति जारी रहेंगी। कुल्लू में कोरोना मरीजों की संख्या 30 से बढ़कर 39 हो गई है।
शिमला में मिले 23 मरीज
शिमला में मंगलवार को कोरोना के 23 नए मामले आए। कांगड़ा में मंगलवार को 66 मामले सामने आए हैं। चंबा जिले में 10 वर्षीय बच्ची सहित 19 नए मामले सामने आए। हमीरपुर 15, जिला किन्नौर 12 और सिरमौर में भी 12 नए मामले आए हैं।
आपको बता दे, मंगलवार को मिले कोरोना केस के बाद हिमाचल में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,86,761 पर पहुंच गई है। वर्तमान में 786 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है। अभी तक 2,81,834 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 104 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 47,05,660 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 44,18,871 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अब तक राज्य में कोरोना से 4,122 लोगों की मौत हो चुकी है।