हेमामालिनी ने मंच पर उकेरा मीरा का विरह, राधे-राधे के सम्बोधन से समाप्त हुआ पीएम का भाषण

By: Rajesh Bhagtani Thu, 23 Nov 2023 8:08:32

हेमामालिनी ने मंच पर उकेरा मीरा का विरह, राधे-राधे के सम्बोधन से समाप्त हुआ पीएम का भाषण

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की कृष्णनगरी मथुरा पहुंचे। यहां सबसे पहले प्रधानमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन किए और पूजा पाठ की। इसके बाद ब्रज रज कार्यक्रम में पहुंचे और मीराबाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया। इस मौके पर दिए अपने भाषण को प्रधानमंत्री मोदी ने राधे-राधे के सम्बोधन के साथ समाप्त किया। वहीं हेमामालिनी द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका को देखते हुए दर्शक मंत्रमुग्ध दिखाई दिए।

मंत्रमुग्ध दिखाई दिए दर्शक

हेमामालिनी ने मीरा की भगवान कृष्ण के प्रति अनन्य भक्ति का सजीव चित्रण किया। दिखाया कि किस तरह ससुराल जनों द्वारा उन्हें भक्ति मार्ग से उद्वेलित करने के लिए अपमानित किया गया। मीरा को उनके पति ने कैसे समझाया। ऐसी भक्ति के नाट्य की प्रस्तुति को देख दर्शक मंत्रमुग्ध दिखाई दिए।

मीराबाई नृत्य नाटिका में हेमा मालिनी की शानदार प्रस्तुति

ब्रज रज उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मीराबाई नृत्य नाटिका में हेमा मालिनी ने मीरा के कृष्ण प्रेम के विरह को नृत्य से उकेरा। सांसद की नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

पीएम मोदी ने राधे-राधे के साथ किया संबोधन समाप्त

राधे-राधे और जय श्री कृष्णा करके उद्बोधन के साध पीएम मोदी ने अपना संबोधन समाप्त किया। इसके बाद सांसद हेमा मालिनी नृत्य प्रस्तुति दी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com