हरियाणा : NH-48 पर खड़े ट्रॉले से टकराई कार, हादसे में CISF के दो जवानों की मौत
By: Priyanka Maheshwari Fri, 17 Dec 2021 6:03:21
हरियाणा के रेवाड़ी में किसान आंदोलन खत्म होने के बाद ड्यूटी से घर लौट रहे CISF के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों राजस्थान के रहने वाले थे और एक ही जगह ड्यूटी पर थे। उनकी कार दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव रुद्ध के पास सड़क पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। हादसा अलसुबह करीब 3 बजे हुआ. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बावल थाना पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला अलवर के मुंडावर के गांव पिपली निवासी CISF जवान रिकेंश (32) और मुंडावर के हमीदपुर निवासी अजय (34) की किसान आंदोलन के दौरान बावल में ड्यूटी लगी थी। 11 दिसंबर को किसानों का आंदोलन खत्म हो चुका है। यहां सुरक्षा के लिए तैनात जवानों को गुरुवार को भेजा गया। दोनों कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे।
हादसे में जान गंवाने वाले जवान रिकेंश के 8 साल का बेटा हिमांशु है। हादसे में जवानों की मौत से गांव में मातम छा गया। पुलिस ने सीएचसी बावल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों जवानों का शव परिजनों को सौंप दिए।