हरियाणा : NH-48 पर खड़े ट्रॉले से टकराई कार, हादसे में CISF के दो जवानों की मौत

By: Pinki Fri, 17 Dec 2021 6:03:21

हरियाणा : NH-48 पर खड़े ट्रॉले से टकराई कार, हादसे में CISF के दो जवानों की मौत

हरियाणा के रेवाड़ी में किसान आंदोलन खत्म होने के बाद ड्यूटी से घर लौट रहे CISF के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों राजस्थान के रहने वाले थे और एक ही जगह ड्यूटी पर थे। उनकी कार दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव रुद्ध के पास सड़क पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। हादसा अलसुबह करीब 3 बजे हुआ. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बावल थाना पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला अलवर के मुंडावर के गांव पिपली निवासी CISF जवान रिकेंश (32) और मुंडावर के हमीदपुर निवासी अजय (34) की किसान आंदोलन के दौरान बावल में ड्यूटी लगी थी। 11 दिसंबर को किसानों का आंदोलन खत्म हो चुका है। यहां सुरक्षा के लिए तैनात जवानों को गुरुवार को भेजा गया। दोनों कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे।

हादसे में जान गंवाने वाले जवान रिकेंश के 8 साल का बेटा हिमांशु है। हादसे में जवानों की मौत से गांव में मातम छा गया। पुलिस ने सीएचसी बावल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों जवानों का शव परिजनों को सौंप दिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com