राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। घर में पत्नी सोनिया ने अपने 8 वर्षीय बेटे मयंक के साथ कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। जब इस घटना की सूचना पति प्रीतम को मिली, तो उसने भी सुसाइड कर लिया। भिरानी पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही है। पुलिस इसे गृह क्लेश का मामला मान रही है।
यह घटना भादरा क्षेत्र के शेरड़ा गांव में घटी। घटना के समय सोनिया घर में अकेली थी, जबकि उसकी सास वैवाहिक कार्यक्रम में और ससुर किसी काम से भादरा गए हुए थे। इस बीच सोनिया ने अपने बेटे के साथ आत्महत्या का कदम उठाया। परिजनों से सूचना मिलने के बाद प्रीतम खेत में कीटनाशक पीकर अपनी जान ले ली।
पुलिस करेगी जांच
कुछ ही घंटों के अंतराल में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया। सोनिया के मामा धर्मवीर और प्रीतम के भाई नरेंद्र, दोनों ने ही मामले में परिवाद दिया है। परिवादी ने तीनों की मौत को लेकर कोई शक जाहिर नहीं किया है। दोनो मामलों की जांच एएसआई विजेंद्र सिंह करेंगे। प्रारंभिक तौर पर गृह क्लेश के चलते तीन मौत की बात सामने आई है। हालांकि वजह का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही होगा।