Corona: गुजरात में पिछले दिन के मुकाबले पॉजिटिविटी रेट में आई कमी; तमिलनाडु में नए केस की रफ्तार स्थिर

By: Pinki Thu, 27 Jan 2022 08:48:24

Corona: गुजरात में पिछले दिन के मुकाबले पॉजिटिविटी रेट में आई कमी; तमिलनाडु में नए केस की रफ्तार स्थिर

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन यानी बुधवार की बात करे तो 2 लाख 84 हजार 460 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 3.76 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 574 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 2,85,914 लोग संक्रमित मिले थे और 659 लोगों की मौत हुई थी। गुजरात की बात करे तो बुधवार को पॉजिटिविटी रेट में बीते दिन यानी मंगलवार के मुकाबले कमी आई है। पॉजिटिविटी रेट 14.4% से घटकर 10.90% हो गया है। गुजरात में बीते दिन 14,781 नए केस सामने आए, जबकि 20,829 मरीज ठीक हुए और 21 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को 16,608 नए केस मिले थे और 28 लोगों की मौत हुई थी। राज्य में अब तक 11.07 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 9.69 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। यहां कुल एक्टिव केस 1,28,192 हैं।

तमिलनाडु में पॉजिटिविटी रेट 19.86%

वहीं, तमिलनाडु की बात करे तो मंगलवार को 30,055 नए मामले मिले थे और 48 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, बुधवार को 29,976 नए मामले सामने आए हैं और 47 मरीजों की मौत हुई हैं। बुधवार को 25,507 मरीज ठीक भी हुए। राज्य में कुल 32.24 लाख लोग अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 29.73 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 37,359 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस 2,13,692 और पॉजिटिविटी रेट 19.86% है।

ये भी पढ़े :

# मुंबई में पिछले 24 घंटे में मिले 1858 नए कोरोना मरीज, 27 इमारत सील

# केरल और कर्नाटक में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आ रहे 50,00 तक नए केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com