हरियाणा : खत्म की गई कोरोना को लेकर लगाई गई सारी पाबंदियां, अब दुकानें बंद करने का कोई समय नहीं
By: Ankur Wed, 16 Feb 2022 10:11:25
कोरोना के आंकड़ो में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं जिसके चलते पाबंदियों में भी छूट देखने को मिल रही हैं। इसे देखते हुए अब प्रदेश में सरकार ने राहत देते हुए कोरोना को लेकर लगाई गई सारी पाबंदियां खत्म कर दी हैं। अब न तो प्रदेश में नाइट कर्फ्यू है और न ही दुकानों या अन्य संस्थानों को खोलने या बंद करने का कोई समय निर्धारित है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को बताया कि पत्र डीएमसी-एसपीओ-2020/1325 दिनांक 5 फरवरी से महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को लेकर जो दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, उनको अब हटाया या वापस लिया जा रहा है।
कौशल ने जारी पत्र में कहा कि हर तरह की पाबंंदियां हटाई जा रही हैं। हालांकि पत्र राज्य के लोगों से अपील की गई है कि वे वे सोशल डिस्टेंसिंग सहित COVID उपयुक्त व्यवहार मानदंडों का सख्ती से पालन जरूर करें। राज्य सरकार ने समय-समय पर प्रदेश के लोगों को कई प्रकार की ढ़ील भी दी थी। बावजूद इसके कई प्रकार की पाबंदियां अभी जारी थी। जिन्हें हटाते हुए राज्य में अब कोरोना को लेकर लगाई गई हर प्रकार की पाबंदी या रोक हट गई हैं। रात को आवागमन पर कोई रोक नहीं है और संस्थान पूरी क्षमता के साथ खुल सकते हैं। वहीं किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगों की संख्या पर भी अब पहरा नहीं है। कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की अनुमति की जरूरत भी अब नहीं रही।
ये भी पढ़े :
# गोवा में बंद होंगे टीकाकरण केंद्र, 100% वयस्कों को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज
# राजस्थान में अभी भी खत्म नहीं हुआ कोरोना का डर, आज फिर बढ़ा संक्रमितो के साथ मौतों का आंकड़ा
# उत्तराखंड : कोरोना संक्रमितों से सात गुणा अधिक मरीज हुए स्वस्थ, चार मरीजों ने दम तोड़ा
# छत्तीसगढ़ : एक ही पेड़ पर फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़ा, वैलेंटाइन डे से थे लापता
# पिता की हत्या का चश्मदीद बना 8 साल का मासूम, बोला मामा-नानी ने सीने पर चढ़कर पीटा