होके दुनिया से तंग बदमाश बन जा... गाने पर हाथ में पिस्टल लेकर बनाई रील, गाजियाबाद पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Feb 2023 5:32:52
गाजियाबाद पुलिस ने पुनीत भारती नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है। दरअसल, पुनीत भारती की एक रील वायरल हो रही है जिसमें वे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पिस्टल के साथ नजर आ रहा है। पुनीत भारती ने रील बनाने के लिए सबसे पहले एक्सप्रेस-वे के किनारे गाड़ी खड़ी की और उसकी बोनट पर बैठ गया। जैसे ही रील की शूटिंग शुरू हुई वो बोनट से उतरा और अपनी कमर में लगी पिस्टल को निकाल लिया। पिस्टल को अपनी उंगलियों में फंसाकर नचाने लगा। बैकग्राउंड में "एक मार्गी गरीबी, दूजे मार के करीबी, होके दुनिया से तंग बदमाश बन जा" गाना चल रहा था। मामला विजयनगर क्षेत्र का है।
गाजियाबाद पुलिस की एसीपी अंशु जैन ने बताया कि पुनीत क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में गली नंबर-7 भीमनगर का रहने वाला है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके युवक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि यह वीडियो करीब दो साल पुराना है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।