वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट सेकेंडों में मिलेगा अब व्हाटसएप पर, सिर्फ भेजना होगा एक मोबाइल नंबर पर मैसेज

By: Pinki Mon, 09 Aug 2021 09:01:26

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट सेकेंडों में मिलेगा अब व्हाटसएप पर, सिर्फ भेजना होगा एक मोबाइल नंबर पर मैसेज

भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट (Corona Vaccine Certificate) हासिल करने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट आसानी से चंद सेकेंडों में ही व्हाटसएप पर आ जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के कार्यालय ने रविवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। फिलहाल लोगों को वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए कोविन पोर्टल पर जाना पड़ता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को बताया कि अब कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वॉट्सऐप के जरिए चंद सेकेंड में हासिल किया जा सकेगा। सरकार के इस निर्णय से उन लोगों को सुविधा मिलेगी, जिन्हें कोविन पोर्टल या ऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको +91 9013151515 नंबर को मोबाइल में सेव करना होगा। इस नंबर को सेव कर लेने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें। चैट बॉक्स में जाकर ‘कोविड सर्टिफिकेट (covid certificate)’ टाइप करें। जिस नंबर से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया होगा, उस नंबर पर OTP आएगा। उसे भी वापस वॉट्सऐप के मैसेज बॉक्स में लिखकर भेजना है। इसके बाद चंद सेकेंड में कोविड सर्टिफिकेट आ जाएगा।

सरकार ने एक शानदार कदम उठाया: शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर सर्टिफिकेट हासिल करने की प्रक्रिया को समझाते हुए कहा कि जब भी कोविन ऐप के आलोचक होते हुए मैं कहूंगा कि सरकार ने एक शानदार कदम उठाया है। अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए आपको सिर्फ एक नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज भेजना है और कुछ ही देर में आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com