हरियाणा : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्थे चढ़े ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर

By: Ankur Tue, 30 Mar 2021 6:52:43

हरियाणा : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्थे चढ़े ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर

राज्य में बीते कई समय से ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी जिसपर कारवाई करते हुए पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। सिरसा सीआईए कालांवाली पुलिस ने कारवाई करते हुए ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले एक अंतरराज्य गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पकड़े गए आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में डबवाली, कालांवाली, ओढ़ां और नाथूसरी चौपटा, फतेहाबाद जिला के भटटू तथा पंजाब व राजस्थान के कई क्षेत्रों से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात स्वीकार की हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो गाड़ियां और बड़ी मात्रा में औजार बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान त्रिलोक सिंह, सुखदेव सिहं उर्फ राजू निवासी रावला मंडी राजस्थान, मांगे लाल और सुखविंद्र सिंह उर्फ सोनू निवासी 16 केएनडी घड़साना जिला गंगानगर राजस्थान के रुप में हुई है।

जिला पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सिरसा जिला के डबवाली, कालांवाली, ओढ़ां और नाथूसरी चौपटा क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला की सीआईए कालांवाली और डबवाली की पुलिस टीमों का गठन कर चोरी की इन घटनाओं को सुलझाने के निर्देश दिए गए थे। सीआईए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपियों को काबू कर लिया। टीम में सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह, मदन, रामफल और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : गांव के सूखे तालाब में पड़ा मिला बच्चे का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

# गोरखपुर : चॉकलेट देने के बहाने सात वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज

# पंजाब : होली की पार्टी के दौरान आपस में भिड़े दो गुट, चली गोलियां, एक युवक की मौत

# उत्तरप्रदेश : रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक युवक की मौत

# पंजाब : नाबालिग को अगवा कर हुआ दुष्कर्म, पीडिता ने जहर खाकर दे दी जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com