जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का गुरुवार को पहला दिन था। रीट परीक्षा में पहली बार परीक्षा केंद्रों पर फेस स्कैनिंग की गई। बायोमैट्रिक सिस्टम का भी पहली बार इस्तेमाल हुआ है। पहली पारी की परीक्षा के लिए एंट्री सुबह 9 बजे और दोपहर की पारी के लिए एंट्री 2 बजे बंद हुई। ऐसे में देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया। जिसके चलते प्रदेशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर कहीं पुलिसकर्मियों से परीक्षार्थी उलझते नजर आए, वहीं, कई केंद्रों पर परीक्षार्थी रोते हुए नजर आए।
ट्रेन और बसों के देरी से पहुंचने के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर समय से नहीं पहुँच सके। इस दौरान एंट्री के लिए मिन्नतें भी की और पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। लेकिन, परीक्षा से वंचित रहना पड़ा।
ज्ञातव्य है कि दो दिन चलने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। पहले दिन पहली पारी में 4 लाख 61 हजार 321 और दूसरी पारी में 5 लाख 41 हजार 599 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आने की सम्भावना थी, इसमें से कितनों ने परीक्षा दी इसका आंकड़ा अभी तक राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी नहीं किया गया है।