बंगले के गेट पर खड़ी कार बनी आग का गोला, स्पार्क की वजह से हुई घटना
By: Priyanka Maheshwari Fri, 22 Apr 2022 1:03:10
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एसपी रेलवे अपर्णा गुप्ता के बंगले के गेट पर खड़ी एक कार में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। एसपी रेलवे के बंगले पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ी ताे उन्होंने फायर ब्रिगेड और सिविल लाइंस पुलिस को घटना की सूचना दी। एसपी रेल बंगले के गेट के एकदम पास कार को आग का गोला बनता देख लोगों की भीड़ लग गई। घटनास्थल के पास में ही ताज वैंक्वेट हॉल भी है। यहां किसी आयोजन में आए लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई।
करीब घंटाभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से चल चुकी थी। माना जा रहा है कि किसी स्पार्क की वजह से कार में आग लगी।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi