मुंबई के गैलेक्सी होटल में लगी आग, 3 मरे 5 घायल
By: Rajesh Bhagtani Sun, 27 Aug 2023 10:06:27
मुम्बई। मुंबई में सांताक्रुज के गैलेक्सी होटल में आग लग गई है। आग दोपहर एक बजे लगी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग में झुलसने से अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और अभी भी होटल को खाली कराने की कोशिश में जुटी है।
आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया
होटल में किस वजह से आग लगी है, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक जैसे ही होटल में लोगों को आग लगने की सूचना मिली वैसे ही भगदड़ की स्थिति हो गई थी। लोग तेजी से इधर उधर भागने लगे। तेजी से अलार्म बजाकर होटल को खाली करवाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, आग में झुलसकर घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
वहीं इस हादसे पर फायर ऑफिसर पी.जी. दुधल ने कहा, "हमने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की और हमने 8 लोगों को बचाया। 3 घायलों को वीएन देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया। 3 को मृत घोषित कर दिया गया है। आग दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 204 पर लगी थी जो तीसरी मंजिल तक फैल गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।"