क्या सही उम्मीदवार खड़े हुए है भारत के राष्ट्रपति पद के लिए
By: Megha Fri, 23 June 2017 3:16:29
राष्ट्रपति पद साधारण लोगो के लिए नहीं होता है इस पद के लिए उम्मीदवार को लोक सभा या राज्य सभा का सदस्य होना अनिवार्य है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवार खड़े किये है राष्टपति पद के लिए। इस पद के लिए क्या यह सही उम्मीदवार है इस बारे मे अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। ये है 2 उम्मीदवार राष्टपति पद के लिए - 1. राम नाथ कोविन्द भारतीय जनता पार्टी से और 2. मीरा कुमार कांग्रेस पार्टी से।
रामनाथ कोविंद
रामनाथ कोविंद के बारे मे
- 1993 मे इन्होने वकालत की डिग्री कानपूर यूनिवर्सिटी से प्राप्त की
- दिल्ली हाईकोर्ट मे CGA 1977 से 1979
- दिल्ली सुप्रीम कोर्ट मे CGS 1980 से 1993
- प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के PA रहे 1977 से 1978
- उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के MP रहे 1994 से 2006
मीरा कुमार
मीरा कुमार के बारे मे
- पहली महिला अध्यक्ष (स्पीकर) लोक सभा की 2009 से 2014
- इन्होने अपना MA और वकालत दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है
- 5 बार मेंबर ऑफ़ 8th, 11th, 12th, 14th 15th लोक सभा
- ये केंद्रीय मंत्री रह चुकी है 2004 से 2009
- 5 बार MP रह चुकी है