COVISELF: अब घर बैठे कीजिए कोरोना की जांच, 2 मिनट में टेस्ट और 15 मिनट में नतीजे

By: Pinki Thu, 20 May 2021 7:03:10

COVISELF: अब घर बैठे कीजिए कोरोना की जांच, 2 मिनट में टेस्ट और 15 मिनट में नतीजे

अब आपको कोरोना की जांच करने के लिए किसी सेंटर में जाने की जरूरत नहीं होगी। ICMR ने घर में कोरोना का टेस्ट करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दे दी। जिसकी मदद से आप सिर्फ 2 मिनट में खुद टेस्टिंग कर 15 मिनट में रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस टेस्टिंग किट की कीमत सिर्फ 250 रुपए रखी गई है।

यह टेस्टिंग किट पुणे की मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन कंपनी बना रही है। कंपनी के फाउंडर सुजीत जैन ने बताया, 'मायलैब इंडिया की पहली ऐसी कंपनी है, जिसकी होम बेस या सेल्फ टेस्टिंग किट को मंजूरी मिली है। COVISELF नाम से यह टेस्ट किट मार्केट में लांच होने जा रही है।'

उन्होंने बताया यह होम टेस्टिंग किट है। इसे 7.5 लाख फार्मेसी स्टोर पर ऑफलाइन और सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा- 'इस किट से खुद टेस्ट कर सकते हैं। अगर इससे आप कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो आईसीएमआर के मुताबिक आपको RT-PCR टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। कोई भी वयस्क इस किट को मैनुअल पढ़कर इस्तेमाल कर सकता है।'

coronavirus,coviself,coviself kit,covid testing kit coviself,what is covishelf,how to use coviself,national news

होम टेस्टिंग किट इस्तेमाल करने का तरीका

- सबसे पहले मायलैब कोवीसेल्फ ऐप गूगल प्ले और एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना है।

- ऐप खोलने के बाद एक फॉर्म आएगा और उसे भरने के बाद यह टेस्टिंग के लिए तैयार हो जाएगा।

- हाथ धोने और सैनिटाइज करने के बाद किट से निकले उपकरणों को साफ जगह पर रखना है।
- सबसे पहले बफर ट्यूब को खोलना है।

- किट के साथ मिलने वाली नेजल स्वॉब स्टिक को संबंधित व्यक्ति के नाक में दो से तीन सेंटीमीटर अंदर तक डाल कर अच्छी तरह से घुमाकर नमूने को कलेक्ट करना है।

- इसके बाद नेजल सैम्पल को बफर ट्यूब में डालना है और दबाते हुए उसे 10 बार हिलाना है और फिर नेजल स्वॉब स्टिक को तोड़ देना है।

- इसके बाद ट्यूब को सील करना है और टेस्टिंग कैसेट पर दो बूंद डालनी है। इसके बाद टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

- इसके बाद पहले 'C' लाइन आती है। जो यह दर्शाता है कि हमारा टेस्ट सही ढंग से हुआ है। इसके बाद 'T' लाइन आती है। अगर यह दोनों लाइन आती हैं तो यह माना जाता है कि संबंधित व्यक्ति कोरोना संक्रमित है।

- अगर 15 मिनट तक 'T' लाइन नहीं आती है तो आप यह मान कर चलें कि संबंधित व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है। इसके बाद इसकी जानकारी आपको ICMR की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। जिसके बाद आपको एक रिपोर्ट मिल जाएगी।

- इस टेस्टिंग किट के साथ एक इंस्ट्रक्शन मैनुअल भी दिया जा रहा है, जिसे पढ़कर आसानी से इस्तेमाल का तरीका जान सकते है।

ये भी पढ़े :

# VIDEO : मास्क नहीं लगाने पर दिखा पुलिस की बेरहमी का वीभत्स नजारा, महिला को लात-घूंसों से पीटा और घसीटा

# लॉकडाउन का अब दिखने लगा असर, यूपी में बीते 24 घंटे में मिले 6725 नए मरीज; 13,590 हुए ठीक

# जम्मू कश्मीर : कोवैक्सीन की आपूर्ति न होने से टीकाकरण केंद्रों पर लगा ताला, युवाओं को करना होगा इंतजार

# कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खतरा! AIIMS के डॉक्टर ने बताया कब से लगेगी इन्हें वैक्सीन

# कोरोना के बाद अब महाराष्ट्र पर टूटा Black Fungus का कहर, मिले 1,500 मरीज, 90 की मौत

# Delhi Corona Update: लगातार दूसरे दिन कोरोना में राहत, आज भी आए 4 हजार से कम मरीज; 233 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com