गुजरातः जानें क्या है अटल फुट-ओवर ब्रिज की खासियत जिसका आज PM नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

By: Priyanka Maheshwari Sat, 27 Aug 2022 10:11:59

गुजरातः जानें क्या है अटल फुट-ओवर ब्रिज की खासियत जिसका आज PM नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिन के गुजरात दौरे पर आज शाम 5:30 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित करेंगे। साथ ही साबरमती रिवरफ्रंट पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बने अटल फुट-ओवर ब्रिज (FOB) का उद्घाटन भी करेंगे। अटल फुट-ओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। 300 मीटर का यह ब्रिज साबरमती रिवरफ्रंट के ईस्ट और वेस्ट को जोड़ता है। यह ब्रिज मल्टीलेवल कार पार्किंग और ईस्ट और वेस्ट बैंक पर विकास को नई दिशा देगा। यहां कला और सांस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। इस ब्रिज का डिजाइन भी बेहद आकर्षक है।

atal foot over bridge,about atal foot over bridge,importance of atal foot over bridge,narendra modi,gujarat

ऐसा है फुटओवर ब्रिज

कुल लंबाई- 300 मीटर
इंटरमीडिएट स्पैन- 100 वर्ग मीटर
चौड़ाई- पुल के सिरों पर 10 मीटर और पुल के बीच में 14 मीटर
डिजाइन - 2600 टन वजन के लोहे के पाइप स्ट्रक्चर और रंगीन छत
लकड़ी का फर्श, ग्रेनाइट फर्श, प्लांटर्स, स्टेनलेस स्टील और कांच की रेलिंग आकर्षक फुटओवर ब्रिज को क देंगी
कैफ़ेटेरिया, बैठने की उचित व्यवस्था
रंग बदलने वाली एलईडी लाइट्स

atal foot over bridge,about atal foot over bridge,importance of atal foot over bridge,narendra modi,gujarat

ये है फुटओवर ब्रिज की खासियत

- साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बनाया गया है फुट ओवर ब्रिज
- 74 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है
- पैदल यात्री और साइकिल सवार आसानी से पूर्व और पश्चिम तट के बीच आ-जा सकेंगे
- इंजीनियरिंग का कौशल नजर आएगा
- अहमदाबाद शहर को एक नई पहचान मिलेगी
- अहमदाबाद के लोग बिना ट्रैफिक के शांति से रिवरफ्रंट का आनंद ले सकेंगे
- पुल को निचले और ऊपरी सैरगाह से पहुंचा जा सकता है

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com