PF अकाउंट में क्रेडिट हुआ ब्याज का पैसा, इन 4 तरीकों से आप भी चेक कर लें अपना बैलेंस
By: Priyanka Maheshwari Sat, 05 Nov 2022 10:00:28
EPFO के 7 करोड़ लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। EPFO ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इंटरेस्ट खाताधारकों के अकाउंट में क्रेडिट करना शुरू कर दिया है। EPFO ने हाल ही में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और आपका PF कटता है तो आप इन 4 तरीकों से अपने प्रोविडेंड फंड का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
उमंग ऐप के जरिए
- अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New age Governance) खोलें और EPFO पर क्लिक करें।
- आपको एक अन्य पेज पर इम्पलॉयी सेंट्रिक सर्विस (employee centric services) पर क्लिक करना होगा।
- यहां View Passbook पर क्लिक करें।
- अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।
- OTP आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
- इसके बाद आप अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SMS के जरिए इस तरह चेक करें बैलेंस
- अगर आपका यूएएन EPFO के पास पंजीकृत है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्यूशन और PF Balance की जानकारी एक मैसेज से मिल सकती है।
- इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा।
- आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है। अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं। यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है।
- यह SMS UAN के पंजीकृत मोबाइल नंबर से भेजा जाना चाहिए।
मिस्ड कॉल के जरिए भी कर सकते है चेक
- आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल दें।
- इसके बाद EPFO से एक संदेश मिलेगा जिसमें आपके PF खाते की डीटेल आपको मिल जाएगी।
- बता दें इसके लिए जरूरी है कि UAN से बैंक अकाउंट, पैन और आधार लिंक्ड हो।
EPFO के जरिए
- आपको इसके लिए EPFO पर जाना है।
- यहां Employee Centric Services पर क्लिक करें।
- अब View Passbook पर क्लिक करें।
- पासबुक देखने के लिए आपको UAN से लॉगइन करें।