भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए निराशानजनक रहा दिन, सेंसेक्स 65,000 के नीचे आया
By: Rajesh Bhagtani Fri, 25 Aug 2023 6:45:01
मुम्बई। हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद निराशानजनक रहा। ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स फिर से 65000 के नीचे जा फिसला। बैंकिंग एफएमसीजी स्टॉक्स में गिरावट रही तो मिड कैप शेयरों में भी लगातार जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। आज के ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स 365 अंकों की गिरावट के साथ 64,886 अंकों पर क्लोज हुआ है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ 19,265 अंकों पर बंद हुआ है।
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी 265 अंकों की गिरावट के साथ 44,231 अंकों पर क्लोज हुआ है। एफएमसीजी स्टॉक्स का इंडेक्स 529 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ है। इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। मिड कैप इंडेक्स 0.82 फीसदी और स्मॉल कैप 0.41 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 शेयर केवल तेजी के साथ क्लोज हुए बाकी 23 स्टॉक्स में गिरावट रही। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 9 शेयर तेजी के साथ बंद हुए 41 शेयरों में गिरावट रही।
घट गई निवेशकों की संपत्ति
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद निवेशकों को नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन घटकर 306.74 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले ट्रेड सत्र में 308.64 रहा था। आज के ट्रेड में निवेशकों को 1.90 लाख करोड़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
आज के ट्रेड में बजाज फिनसर्व में 2.40 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.04 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.04 फीसदी, ओएनजीसी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि डॉ रेड्डी 2.17 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.92 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.87 फीसदी, लार्सन 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।