बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने दिया झटका, कपिल सिंह की हत्या मामले में सुनाई 10 साल की सजा

By: Rajesh Bhagtani Fri, 27 Oct 2023 8:02:16

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने दिया झटका, कपिल सिंह की हत्या मामले में सुनाई 10 साल की सजा

गाजीपुर। बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को शुक्रवार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर के एक और मामले में 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या में भी मुख्तार अंसारी को सबसे बड़ी सजा उम्रकैद की सुनाई जा चुकी है। मुख्तार अंसारी को अब तक सात मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है।

गाजीपुर के करंडा थाने में दर्ज केस में एमपी-एमएलए कोर्ट के जज अरविंद कुमार मिश्र की अदालत ने फैसला सुनाया। मुख्तार के अलावा सोनू यादव को भी सजा सुनाई गई है। उसे 5 साल की सजा और 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्तार को बांदा जेल से पेश किया गया।




मुख्तार पर करंडा थाने में दर्ज हुआ था गैंगस्टर एक्ट का केस

मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर का मामला एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहा था। मुख्तार पर करंडा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इस केस में गैंग चार्ट में कपिल सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमले का मामला शामिल है। मुख्तार अंसारी पिछले 17 मई को मीर हसन पर हमले के मामले में दोष मुक्त हो चुका है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com