देश में पिछले 24 घंटे में मिले 16,326 नए कोरोना मरीज, 666 की हुई मौत

By: Pinki Sat, 23 Oct 2021 11:06:55

देश में पिछले 24 घंटे में मिले 16,326 नए कोरोना मरीज, 666 की हुई मौत

देश भर में पिछले 24 घंटे में 16,326 नए कोरोना मरीज मिले। जबकि इस दौरान 666 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि मौत के आंकड़ों में आए इस उछाल के पीछे केरल बड़ी वजह है, जहां कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में राज्य 563 पुरानी को भी जोड़ा है। केरल में शुक्रवार को कोरोना के 9,361 नए मरीज सामने आए तथा 99 और मरीजों की मौत हो गई। हालांकि राज्य में कोरोना से मौत के आंकड़ों में 563 मौतों को भी जोड़ा गया है। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 48,88,678 हो गए तथा मृतकों की संख्या 27,765 पर पहुंच गई। राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, आज 9,401 लोग ठीक हो गए। अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 47,88,629 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के थोड़े अधिक 1,632 नए मामले सामने आए और 40 रोगियों की मौत हुई। इसके अलावा राज्य में 1,744 और लोग संक्रमण से उबरे।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल 36 में से आठ जिलों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 65,99,850 जबकि मृतकों की तादाद 1,39,965 तक पहुंच गई है। गुरुवार को संक्रमण के 1,573 जबकि मौत के 39 मामले सामने आए थे।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 41 लाख 59 हजार 562 हो गई है। वहीं देश में अब तक कोरोना से 1 लाख 73 हजार 728 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 35 लाख 32 हजार 126 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 1,01,30,28,411 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 68,48,417 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com