केंद्र सरकार को उम्मीद - दिसंबर तक 18 से 44 साल की उम्र के सभी लोगों को लग जाएंगे टीके

By: Pinki Sat, 15 May 2021 10:31:17

केंद्र सरकार को उम्मीद - दिसंबर तक 18 से 44 साल की उम्र के सभी लोगों को लग जाएंगे टीके

केंद्र सरकार को उम्मीद है कि 18 साल से 44 साल तक की उम्र की करीब 95 करोड़ की आबादी को इस साल दिसंबर तक टीका लग जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले महीनों में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ने का अनुमान है।

महीनों में वैक्सीन की उपलब्धता (अनुमान)
मई - 8.5 करोड़
जून -10 करोड़
जुलाई - 15 करोड़
अगस्त - 36 करोड़
सितंबर - 50 करोड़
अक्टूबर - 56 करोड़
नवंबर - 59 करोड़
दिसंबर - 65 करोड़

रूस की वैक्सीन स्पूतनिक (Sputnik V) के इस महीने में 60 लाख डोज मिलने की उम्मीद है। अगले महीने यानी जून में 1 करोड़, फिर जुलाई में 2.5 करोड़ और अगस्त में 1.6 करोड़ डोज मिलने की उम्मीद की जा रही है।

भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की पहली डोज शुक्रवार को लगा दी गई है। डॉ रेड्डी लैब में कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा ने हैदराबाद में वैक्सीन की पहली डोज ली है। उन्‍हें 21 दिन बाद वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। ड्रग फर्म डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Lab) ने शुक्रवार को कहा कि एक सीमित पायलट के हिस्से के रूप में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी की सॉफ्ट लॉन्चिंग शुरू हो गई है और वैक्सीन की पहली खुराक हैदराबाद में लगाई गई है। वैक्सीन की कीमत को लेकर डॉ. रेड्डी ने कहा है कि स्पूतनिक वी की प्रति डोज की कीमत 948 रुपये होगी और उसपर अलग से 5% जीएसटी देना होगा। 948 रुपये का 5% जीएसटी 47.40 रुपये होता है। इस तरह दोनों को मिलाकर एक डोज स्पूतनिक वी की कुल कीमत 995.40 रुपये होगी।

सीरम इंस्टीट्यूट (SII) की कोवीशील्ड (Covishield) के जून में 6.5 करोड़, जुलाई में 7 करोड़, अगस्त में 10 करोड़ और सितंबर में 11.5 करोड़ डोज उपलब्ध होने के आसार हैं।

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सिन (Covaxin) के जून में 2.5 करोड़, जुलाई में 7.5 करोड़, अगस्त में 7.5 करोड़, सितंबर में 7.7 करोड़, अक्टूबर और नवंबर में 10.2-10.2 करोड़ वहीं दिसंबर में 13.5 करोड़ डोज उपलब्ध होने की उम्मीद है।

देश में वैक्सीन की कमी के बीच गुरुवार को नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि इस साल अगस्त से दिसंबर तक वैक्सीन की 216 करोड़ डोज तैयार कर ली जाएगी। पॉल ने कहा कि कोई भी वैक्सीन जिसे FDA या WHO ने अप्रूव किया हो उसे भारत आने की अनुमति होगी।

सरकार के सामने होगी चुनौती

18-44 साल उम्र के सभी लोगों को दिसंबर तक वैक्सीन लगाने के टार्गेट को पूरा करने के लिए अगस्त से दिसंबर में सरकार को हर रोज 90 लाख टीके लगाने होंगे। लेकिन पिछले हफ्ते का औसत देखें तो हर रोज करीब 17 लाख टीके लग रहे थे। ऐसे में मौजूदा रफ्तार के हिसाब से वैक्सीनेशन का टार्गेट समय पर पूरा करना सरकार के लिए एक चुनौती होगी।

एक्टिव केस 37 लाख से कम हुए

- बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.26 लाख
- बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,876
- बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.52 लाख
- अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.43 करोड़
- अब तक ठीक हुए: 2.04 करोड़
-अब तक कुल मौतें: 2.66 लाख
-अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 36.69 लाख

ये भी पढ़े :

# पिता के लिए महिला ने मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने अपने साथ सोने की रख दी शर्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com