LPG सिलेंडर सस्ता, 172 रूपये की हुई कटौती
By: Priyanka Maheshwari Mon, 01 May 2023 08:40:34
हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें तय की जाती हैं। आज 1 मई को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर कीमतों में बदलाव किया गया है हालाकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल एलपीजी के रेट में कटौती 171.50 रुपये की कटौती की गई है। इससे पहले एक अप्रैल को सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की थी। उससे पहले 1 मार्च को इसके दाम में 350 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी। वार्षिक आधार पर देखें तो दिल्ली में कमर्शियल एलीपीजी के दाम में अब तक करीब 500 रुपये की कटौती कर दी गई है। मई 2022 में कमर्शियल एलपीजी 2355.50 रुपये की थी।
तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपये और मुंबई में 1980 की जगह 1808.50 रुपये में खरीदा जा सकेगा। चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 2021.50 रुपये में मिलेगा जबकि इससे पहले यह 2192.50 रुपये का था।
घरेलू रसोई गैस की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह 1103, मुंबई में 1112.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.50 रुपये में मिल रही है।