यूपी: दूसरी पारी की पहली कैबिनेट बैठक में CM योगी का बड़ा फैसला, फ्री राशन योजना को तीन महीने बढ़ाया
By: Priyanka Maheshwari Sat, 26 Mar 2022 11:31:52
उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर कीर्तिमान बनाने वाले योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन एक्शन मूड में नजर आए। योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी नई कैबिनेट के साथ पहली बैठक की। इस बैठक में योगी मंत्रिमंडल ने बड़ा फैसला किया। कोरोना काल में शुरू की गई फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले इसे मार्च 2022 तक ही जारी रहना था।
कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। कोरोना महामारी के दौरान ये योजना शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि इस योजना से राज्य के खजाने पर 3270 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।
वहीं, कैबिनेट बैठक के बाद दोनों डिप्टी सीएम एक साथ बाहर निकले। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि इस फैसले सीधे 15 करोड़ लोगों को जिंदगी बदलेगी। वहीं, बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार लगातार गरीबों का ध्यान रख रही है और करोड़ों परिवार को इसका सीधे लाभ मिलेगा।
कैबिनेट बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा था कि योगी 2.0 की आज पहली कैबिनेट बैठक है और आज की इस बैठक में संभव है कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा और विभागों के वितरण को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है।