चीन ने हड़पी लद्दाख की जमीन, सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे सुब्रमण्यम स्वामी
By: Rajesh Bhagtani Tue, 12 Sept 2023 6:05:29
नई दिल्ली। जून 2020 में हुई गलवान झड़प के बाद से ही भारत और चीन के बीच सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है। वहीं अब भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को बड़ी धमकी दी है। उन्होंने दावा किया है कि चीन ने लद्दाख की 4067 वर्ग किलोमीटर की जमीन को हड़प लिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
स्वामी ने मोदी सरकार को दी धमकी
सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या चीन द्वारा लद्दाख की 4067 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्ज़ा कर लेने के बाद भी मोदी अब भी कोई आया नहीं चिल्ला रहे हैं? मैं संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहा हूं ताकि मोदी सरकार चीन के सामने मोदी के आत्मसमर्पण के बारे में सच्चाई का खुलासा कर सके।”
सोशल मीडिया पर सुब्रमण्यम स्वामी के पोस्ट के बाद लोग कई तरह की चर्चा कर
रहे हैं। बता दें कि स्वामी पिछले डेढ़ साल से मोदी सरकार पर लगातार हमलावर
हैं और चीन मुद्दे को लेकर वह मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। इसके पहले
भी सुब्रमण्यम स्वामी वित्त मंत्रालय के कामकाज को लेकर अपनी नाराजगी दर्ज
कर चुके हैं।