अक्टूबर में शुरू हो जाएगा 12 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, कैडिला हेल्थकेयर की ZyCoV D होगी लॉन्च

By: Pinki Wed, 22 Sept 2021 12:49:46

अक्टूबर में शुरू हो जाएगा 12 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, कैडिला हेल्थकेयर की  ZyCoV D होगी लॉन्च

देश में 12-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने शुरू हो जाएगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कैडिला हेल्थकेयर अगले महीने बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी ( ZyCoV D) लॉन्च कर देगी। बता दे, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने पिछले महीने इसके इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी थी. जायडस कैडिला अक्टूबर से हर महीने 1 करोड़ डोज बनाना शुरू कर देगी।

दूसरी तरफ भारत बायोटेक भी बच्चों पर कोवैक्सिन का तीसरे फेज का ट्रायल पूरा कर चुकी है। कंपनी ने कहा है कि वह अगले हफ्ते थर्ड फेज के डेटा DGCI को सौंप देगी। अभी थर्ड फेज के डेटा का एनालिसिस किया जा रहा है। वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी 2 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर कोवावैक्स का दूसरे-तीसरे फेज का ट्रायल कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com