छत्तीसगढ़: गुस्से में कलेक्टर ने युवक को मारा थप्पड़, CM ने दिया हटाने का आदेश

By: Pinki Sun, 23 May 2021 12:20:22

छत्तीसगढ़: गुस्से में कलेक्टर ने युवक को मारा थप्पड़, CM ने दिया हटाने का आदेश

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर द्वारा युवक को थप्पड़ मारे जाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है। मुख्‍यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, 'सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर द्वारा एक युवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।'

इसके साथ छत्त्तीसगढ़ शासन ने रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया है, तो वहीं रणबीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।

कलेक्टर ने नहीं सुनी युवक की बात

गौरतलब है कि शनिवार को सूरजपुर में लॉकडाउन के दौरान एक युवक पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जा रहा था। इसी बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा लॉकडाउन का जायजा ले रहे थे। इस दौरान सड़कों पर लोगों की आवाजाही देख वह गुस्से में आ गए। इस दौरन उनकी नजर एक युवक पर पड़ी। उन्होंने अपने सुरक्षा गार्डों से उसे रोकने को कहा। जब वह युवक कलेक्टर के पास आया तो वह मोबाइल पर दवा वाला पर्चा दिखाने लगा। कलेक्टर ने अपनी 'दादागिरी' दिखाते हुए न सिर्फ युवक को थप्पड़ मारा बल्कि हाथ से मोबाइल छीन कर पटक दिया। जब कलेक्टर रणबीर शर्मा का इतना से भी मन नहीं भरा तो बगल में खड़े सिपाही को उस युवक को मारने का आदेश भी दे देते है। कलेक्टर के आदेश के बाद सिपाही भी सड़क के बीच युवको को डंडे से बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर देता है। इस दौरान युवक बार-बार सफाई देता है कि वह दवाई खरीदने के लिए जा रहा है, लेकिन उसकी एक न सुनी जाती है और उलटे उसे डंडे पड़ते हैं।

कलेक्टर ने मांगी माफी

वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस व्यवहार को लेकर खिंचाई कर रहा है।व हीं, मामले के तूल पकड़ने पर सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने आवेश में आकर थप्पड़ मारने की बात कही और क्षमा मांगी है। कलेक्टर ने कहा कि किसी के अपमान करने का मेरा मकसद नहीं था। आवेश में आकर मैंने हाथ उठाया जिसके लिए क्षमा मांगता हूँ।

ये भी पढ़े :

# यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए जरुरी खबर, आज से रद्द कर दी गई ये ट्रेनें, यहां देखे लिस्ट

# रेल सेवाओं पर कोरोना का असर! पूर्व मध्य रेलवे ने दो दिनों में रद्द की 23 ट्रेने, चेक करें लिस्ट

# बिहार: पिछले 24 घंटे में मिले 4375 नए मरीज, 8676 हुए ठीक; रिकवरी रेट पहुंचा 92% से ऊपर

# देश में बढ़ता ब्लैक फंगस का कहर, जानें किस राज्य में कितने मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com