गंगा नदी पर 5 किमी लंबे 6 लेन पुल के निर्माण को केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी, बिहार को होगा फायदा
By: Rajesh Bhagtani Wed, 27 Dec 2023 10:48:47
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बिहार में दीघा और सोनपुर को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर 4.56 किमी लंबे 6 लेन पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण में करीब 3 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पुल के नीचे से बड़े जहाज भी गुजर सकेंगे। इसे 42 महीने में बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। इसके निर्माण के चलते उत्तर बिहार का समग्न विकास होगा और वाहन चालकों को बड़ी सुविधा होगी।
दरअसल, बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कोपरा (नारियल) की एमएसपी 300 रुपये प्रति क्विटल बढ़ा दिया गया है। इसे 2014-15 के लगभग दोगुना किया गया है। बिहार में दीघा से सोनपुर 6 लेन ब्रिज बनाने को मंजूरी दे दी गई है। इसमें लगभग 3 हजार करोड़ खर्च होगा। इसे 42 महीने में बना लिया जाएगा और इसके अंदर से बड़े जहाज भी जा सकेंगे।
पुल बनने से पटना से सीधे जुड़ेंगे कई हिस्से
केंद्र सरकार के मुताबिक यह पुल पटना से एनएच-139 के माध्यम से औरंगाबाद और सोनपुर (एनएच-31), छपरा, मोतिहारी (पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर पुराना एनएच-27), बेतिया (एनएच-727) के माध्यम से उत्तरी हिस्से में स्वर्णिम चतुर्भुज गलियारे तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह प्रोजेक्ट बुद्ध सर्किट का एक हिस्सा है, जो कि वैशाली और केशरिया में बुद्ध स्तूप को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
VIDEO | "MSP (for kopra) for 2024 has been decided. I am happy to saw that MSP for milling kopra (coconut) for the year 2024 will be more than 2023. Milling kopras MSP has been raised by Rs 300 per quintal and for ball kopra it has been increased by Rs 250 per quintal," says… pic.twitter.com/GU89qdZbiD
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2023
त्रिपुरा और असम के बीच रोड बनाने को मंजूरी
उन्होंने बताया कि त्रिपुरा और असम के लिए खोवई से हरिना तक के रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इससे 28 किलोमीटर दूरी कम होगी और सफर का समय दोगुना कम हो जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग से जुड़ा फैसला त्रिपुरा और असम के लिए अहम है। यह पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन का चौड़ीकरण है।